शाहाबाद: मोहर्रम के दृष्टिगत कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
June 23, 2025
शाहाबाद। पुलिस क्षेत्र अधिकारी की अध्यक्षता और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पेंट की उपस्थिति में कोतवाली परिसर में मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि नगर के धर्मगुरु और संभ्रांतजन आगामी मोहर्रम के दौरान शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि रास्तों में बिजली के तारों को ध्यान में रखते हुए ताजिया बनाए, जिससे कोई बाधा न आए। शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए मोहर्रम मनाएं। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था या व्यक्तिगत सुरक्षा प्रभावित हो। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या या परेशानी की स्थिति में तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित करें।पुलिस क्षेत्राधिकारी ने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ आमजन की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। अराजकता फैलाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। उन्होंने जुलूस के दौरान अनुशासन और शांति व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बीटवार पुलिस आरक्षी की ड्यूटी लगायी गयी है जो हर ताजियादार से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान एवं व्यवस्थाओं को दुरुस्त करायेंगे।
उन्होंने सभी को अश्वस्त किया कि थाना स्तर पर थानाध्यक्ष सभी ताजियादारों के साथ बैठक करेंगे और उनकी बातों को गम्भीरता से सुनेंगे तथा त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायेंगे। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, उप निरीक्षक दिलीप कुमार, उपनिरीक्षक रमेश सिंह, सभासद पति मोहम्मद मियां, सभासद पप्पू खान, शाकिर धर्मा, फरमान अब्बासी, बुंदु फौजी, सभासद साबिर अली, अंजुम खान सहित अनेकों लोग रहे।