शाहबाद: 12 फीट से ऊंची ना रहे ताजिए की ऊंचाई-सीओ हर्षिता सिंह
June 23, 2025
शाहबाद। 7 जून को मोहर्रम के अवसर पर निकलने वाले ताजिए को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिंह की अध्यक्षता में अमन कमेटी की एक बैठक कोतवाली परिसर में बुलाई गई, जिसमें मोहर्रम से संबंधित दिशा निर्देश मौजूद ताजिएदारों एवं धर्म गुरुओं को दिए गए। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने ताजिएदारों से कहा कि हम सभी को सहनशील व संवेेदनशील रहते हुए त्योहारों को मनाना चाहिए और छोटी-छोटी बातों को इग्नोर करें क्योंकि कभी-कभी छोटी-छोटी बातें विकराल रूप धारण कर लेती है। पुलिस क्षेत्र अधिकारी हर्षिता सिंह ने ताजिएदारों को साफ निर्देश दिए कि वह अपने ताजियों की ऊंचाई जमीन से 12 फीट तक ही रखें। इससे अधिक ऊंचाई रखने की अनुमति उन्हें नहीं दी जाएगी। हालांकि अंजुम खान ने इस वर्ष अपनी बीमारी के कारण ताजिए उठाने से मना कर दिया। ग्रामीण क्षेत्रों से आए ताजिएदारों की समस्याओं को सुनकर उन्हें दूर करने के लिए हल्का इंचार्ज को भी निर्देश दिए गए। ग्राम ओसी में निकलने वाले ताजियों को लेकर प्रशासन ने एक विशेष बैठक ओसी गांव में करने के भी निर्देश हल्का रिचार्ज को दिए हैं। इस बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षिता सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, उप निरीक्षक दिलीप कुमार, उपनिरीक्षक रमेश सिंह, सभासद पति मोहम्मद मियां, सभासद पप्पू खान, शाकिर धर्मा, फरमान अब्बासी, बुंदु फौजी, सभासद साबिर अली, अंजुम खान सहित अनेकों लोग रहे।