अमेठीः बीडीओ ने की थानाध्यक्ष से पुलिस बल की मांग, थानाध्यक्ष ने नहीं किया विचार
June 23, 2025
अमेठी। बाजार शुक्ल की ग्राम पंचायत इक्काताजपुर की राजस्व ग्राम सिधौली में बजरंगी के घर से तालाब तक नाली निर्माण कार्य प्रधान द्वारा जनहित में कराया जा रहा था। उक्त निर्माण स्थल पर 1 जून 2025 को सिधौली निवासी कुछ लोगों ने विरोध किया तथा निर्माणाधीन स्थल पर मजदूर व प्रधानपुत्र के साथ गाली गलौच किया गया । शासकीय कार्य में रोक लगाया गया। जिसकी शिकायत प्रधान व प्रधानपुत्र द्वारा लिखितरूप थाने पर किया गया। जिसके सापेक्ष पुलिस द्वारा प्रधानपुत्र सुरजीत यादव व भगौती प्रसाद के खिलाफ निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए चालान किया गया। उक्त कार्य में कोई स्थगन आदेश नहीं है। फिर भी पुलिस द्वारा शासकीय कार्य सहयोग नहीं किया जा रहा है। ग्राम प्रधान कलावती द्वारा खण्ड विकास अधिकारी बाजार शुक्ल अंजलि सरोज से बजरंगी के दरवाजे से तालाब तक नाली निर्माण में सहयोग की मांग करने पर बीडीओ ने प्रकरण की जांच एडीओ पंचायत से कराकर थानाध्यक्ष बाजार शुक्ल को पत्र लिखकर पुलिस बल की मांग की गाई, किन्तु थानाध्यक्ष द्वारा बीडीओ के पत्र पर विचार नहीं किया गया।