बीसलपुर: गांव नदिया की सड़क बनी दलदल, ग्रामीणों में पीडब्ल्यूडी के खिलाफ आक्रोश! बरसात शुरू होते ही सड़क कीचड़ में तब्दील, सावन में कांवरियों को होगी भारी परेशानी
June 30, 2025
बीसलपुर। बरेली मार्ग को जोड़ने वाला बीसलपुर क्षेत्र का गांव नदिया इन दिनों बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। यहां की मुख्य संपर्क मार्ग बारिश के चलते दलदल में तब्दील हो गई है, जिससे ग्रामीणों के साथ-साथ अन्य राहगीरों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश होते ही सड़क पूरी तरह कीचड़ से भर जाती है। कई लोग कीचड़ में फिसलकर घायल हो चुके हैं। आगामी सावन माह में कांवर यात्रा के दौरान कछला घाट से जल लेकर बाबा गुलेश्वरनाथ मंदिर तक पहुंचने वाले कांवरियों को इसी मार्ग से गुजरना होता है, ऐसे में दलदल के कारण बड़ा हादसा भी हो सकता है।
ग्राम प्रधान इवरान रजा ने बताया कि उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को कई बार लिखित और मौखिक रूप से मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की, लेकिन विभागीय अधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया। बरसात शुरू हो चुकी है, और अब ग्रामीणों को गलियों से होकर वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ रहा है।ग्रामीणों में विभाग की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो वे विभागीय कार्यालय पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।