संग्रामपुर:जल जीवन मिशन! सड़क पर खोदा गड्ढा आम जन के लिए खतरा
June 23, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। भारत सरकार द्वारा प्रदत्त जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल को लेकर घर-घर फैलाई जाने वाली पाइपलाइन को लगाते समय कार्यदाई संस्था द्वारा सड़कों पर गड्ढे बना दिए गए हैं जिससे आम जन को खतरा बना हुआ है। बरसात के दिनों में ऐसे गड्ढे बहुत ही खतरनाक साबित होते हैं। ऐसा ही मामला संग्रामपुर क्षेत्र में ग्राम सभा पूरे कन्हई मजरे सोनारीकनू में रास्ते पर कई गड्ढे बना दिए गए हैं इसी प्रकार नेवादा कनू में भी ऐसा गड्ढा खोदकर चले गए हैं।पूरे कन्धई मजरे सोनारीकनू में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल पहचाने के लक्ष्य को लेकर कार्यदायी संस्था द्वारा जगह-जगह गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है। जिससे गांव के बीच में रास्ता राहगीरों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। गांव निवासी अमरनाथ पांडे ने बताया कि जल जीवन मिशन वालों ने पाइप लाइन पहुंचने के लिए गड्ढा खोदा था गद्दा इस तरह पड़ा हुआ है और आज तक गांव में पानी भी नहीं आया है। इसी प्रकार बेलखरी के कोटेदार का कहना है की हमारे यहां राशन लेने वाले ग्रामीणों को आने-जाने में समस्या हो रही है। इसी प्रकार कई ग्रामीणों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत सहरंगई सड़क पर गड्ढा बनाकर चले गए हैं बरसात आने वाली है छोटे-छोटे बच्चों के साथ अंजन राहगीरों के लिए भी यह गड्ढा खतरनाक साबित हो रहा है। ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि कुंदेश कुमार शुक्ला ने बताया कि जल जीवन मिशन के अधिकारियों से बेलखरी क्षेत्र पानी पहुंचाने के लिए कहा गया था लेकिन सरकार की आड़ में ग्रामीणों के साथ इनका गलत रवैया रहा है और अपने मन सड़क पर गड्ढा बनाकर चले गए हैं जो आज तक गड्ढा बन पड़ा हुआ है उन्होंने कहा इस क्षेत्र के कई पुरवे मैं अपनी अभी तक नहीं आया है। कुंदेश शुक्ला ने बताया यह समस्या बीते दिनों ब्लॉक पर आयोजित शैलेंद्र सिंह एम एल सी अध्यक्षता में हुई बैठक में कहा गया था लेकिन बैठक में समस्या उठाने का कोई लाभ नहीं दिखाई दिया जल जीवन मिशन का बनाया गड्ढा ज्यों का त्यों बनाया पड़ा हुआ है।