अमेठीः आरसी सेंटर पड़ा सूना! सरकार की योजना धरातल पर फेल
June 23, 2025
अमेठी। भेंटुआ के ग्राम पंचायत बसहू में शोपीस बना कूड़ा केंद्र ग्राम पंचायतों में कूड़ा प्रबंधन के लिए लाखों की लागत से बनाए गए एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र (आरसी सेंटर) सक्रिय नहीं हो सके हैं। अधिकतर ग्राम पंचायतों में कूड़ा का उठान शुरू नहीं हुआ हैं गांवों में गंदगी फैली हुई है और आरसी सेंटर बंद पड़े हैं।महाकुंभ के दौरान 13 जनवरी से अब तक चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को पलीता लगा हुआ है। ब्लॉक भेंटुआ में 47 ग्राम पंचायत हैं। इनमें से कूड़ा प्रबंधन के लिए 45 ग्राम पंचायतों में आरसी सेंटर बनकर तैयार हो गए हैं।पंचायत राज विभाग के और ब्लॉक अधिकारी के मुताबिक, अभी तक इनमें से ग्राम पंचायतों में 45 आरसी सेंटर संचालित हैं। विभाग के अधिकारियों के पास इसकी जानकारी भी नहीं है कि कितनी ग्राम पंचायतों में कूड़ा एकत्र करने के लिए ई-रिक्शा संचालित हैं। अधिकतर ग्राम पंचायतों में आरसी सेंटर बंद हैं। गांवों में कूड़े के ढेर लगे हैं। पंचायती राज विभाग दावा कर रहा है कि ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं ।प्रत्येक ग्राम पंचायत में करीब तीन लाख की कीमत से आरसी सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही कूड़ा एकत्र करने के लिए 1.40 लाख रुपये ई-रिक्शा के लिए ग्राम पंचायत को बजट दिया गया है। इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में लगे सफाई कर्मियों का वेतन अलग हैं। इसके बाद भी ग्राम पंचायतों के हालात खराब हैं। ग्राम पंचायतों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। कोई कूड़े को तालाबों या घूर गद्दे में फेक रहे है हालात देखकर लगता है कि कूड़े का उठान नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत में बने कूड़ा अपशिष्ट केंद्र बंद है। लेकिन कूड़ा का उठान नहीं कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कूड़ा एकत्र करने के लिए आया ई-रिक्शा पंचायत भवन पर खड़ा रहता है। हमारे संवाददाता ने जब एडियो पंचायत भेंटुआ से वार्ता किया तो उन्होंने बताया 47 ग्राम पंचायत में या बनकर तैयार है दो चार ग्राम पंचायत में कुछ काम शेष हैं जल्द पूरा हो जाएगा कूड़ा उठाने के लिए सफाई कर्मी है