बाराबंकीः पलायन नहीं, पराक्रम का संदेश है बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा- विजय प्रताप
June 24, 2025
रामसनेहीघाट/बाराबंकी। श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति, साहस और आत्मगौरव की सजीव अभिव्यक्ति है। विश्व हिंदू परिषद अवध प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने निरीक्षण भवन में आयोजित बाराबंकी विभाग की संगठनात्मक बैठक में यह बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस यात्रा में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया।विजय प्रताप ने कहा कि बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित यह यात्रा न सिर्फ सीमांत क्षेत्रों के मंदिरों और धार्मिक स्थलों का संरक्षण करती है, बल्कि सीमा पर डटे भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान और गौरव का भाव भी जगाती है। यह यात्रा उस राष्ट्रीय चेतना की प्रतीक है, जो पलायन नहीं, पराक्रम को जीवन का उद्देश्य मानती है ।उन्होंने बताया कि इस वर्ष यात्रा 27 जुलाई से 7 अगस्त के मध्य यह यात्रा आयोजित की जाएगी, जिसमें अवध प्रांत की यात्रा 3 अगस्त को प्रस्तावित है। इसमें प्रत्येक जिले से अधिकतम बजरंग दल कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही पंजीकरण एवं प्रचार-प्रसार के कार्य में तत्परता से जुटने का आह्वान भी किया गया।बैठक में पूर्व में संपन्न कार्यक्रमों की समीक्षा भी की गई और आगामी योजनाओं की रूपरेखा तय की गई। यह आयोजन कार्यकर्ताओं में जोश भरने और राष्ट्रधर्म के प्रति समर्पण की भावना को प्रखर करने वाला साबित हुआ।