बाराबंकीः नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में बांसा क्रिकेट क्लब ने मारी बाजी! वरिष्ठ नेत्र सर्जन और भाजपा ने डा. विवेक वर्मा ने विजेता टीमों को ट्राफी देकर किया सम्मानित
June 24, 2025
बाराबंकी। खेल न सिर्फ शरीर को ऊर्जा देता है, बल्कि समाज में भाईचारे और सौहार्द का संदेश भी फैलाता है। यह बाते जिले के वरिष्ठ नेत्र सर्जन व भाजपा नेता डा. विवेक वर्मा ने क्रिकेट मैच में विजेता टीमों को ट्राफी प्रदान करने के बाद कही। उन्होंने कहा खेल हमें सामन्जस्य सिखाता है। उन्होंने विजेता टीम के साथ उपविजेता टीम को और अच्छा प्रर्दशन करने की बात कही। सोमवार की रात कस्बा शहाबपुर में क्रिकेट प्रेमियों को एक शानदार नजारा देखने को मिला। यहाँ हजरत काजी शहाबुद्दीन शाह नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले ने मानो पूरे क्षेत्र को एकता और खेल भावना के धागे में पिरो दिया।अली क्वाथ हाउस नबीगंज बाराबंकी के सौजन्य से आयोजित इस भव्य आयोजन में बांसा क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शहाबपुर क्रिकेट क्लब को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। टूनामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. विवेक कुमार वर्मा ने फीता काटकर किया, और विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।इस टूर्नामेंट में क्षेत्र की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जैसे-जैसे रात बढ़ती गई, वैसे-वैसे लोगों का उत्साह भी चरम पर पहुँचता गया। हजारों की संख्या में जुटे क्रिकेट प्रेमियों ने बिना थके, बिना ऊबे, पूरी रात खेल का लुत्फ उठाया। यह सिर्फ क्रिकेट नहीं था, यह लोगों की भावनाओं का मेला था, जिसमें हर चैका-छक्का तालियों की गूंज में तब्दील हो रहा था।फाइनल मुकाबले में शहाबपुर क्लब की टीम सिर्फ 27 रन पर ढेर हो गई, जिसे बांसा क्रिकेट क्लब ने मात्र दो ओवर में पार कर लिया। जीत के इस रोमांचक क्षण ने बांसा टीम के खिलाड़ियों की आंखों में गर्व और दर्शकों की आंखों में खुशी के आंसू ला दिए।टूर्नामेंट के सफल आयोजन में इलमास अंसारी (प्रोप्राइटर, अली क्वाथ हाउस), फुरकान अंसारी, इस्लामुद्दीन गुल्ला, फुजैल अंसारी, अकरम, मो. जैद, गुफरान, शशि भुर्जी, मनीष सभासद, मौनू सैनी सहित अन्य सहयोगियों का विशेष योगदान रहा।यह आयोजन न केवल खेल को समर्पित था, बल्कि यह संदेश भी दे गया कि सामूहिक प्रयास और खेल-भावना से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। हजरत शहाबुद्दीन शाह के नाम पर आयोजित यह टूर्नामेंट क्षेत्रीय युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा बना रहेगा।