बाराबंकीः जल जीवन मिशन के काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं- डीएम
June 24, 2025
बाराबंकी। जल जीवन मिशन महत्वपूर्ण योजना है। इस महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में किसी भी महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बातें मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में आयोजित जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान डीएम शशांक त्रिपाठी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा के दौरान कही। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता अमित कुमार, सिंचाई विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।डीएम ने निर्देश दिया कि जिन गांवों में पाइपलाइन बिछाने से सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहां गुणवत्तापूर्ण मरम्मत कार्य अनिवार्य रूप से कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी निर्माण एजेंसियां कार्य पूर्ण होने की लिखित सूचना दें और स्थलीय निरीक्षण के जरिए गुणवत्ता की कड़ी निगरानी करें।
आईजीआरएस व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में हो रही देरी पर डीएम ने असंतोष जताते हुए कहा कि शत-प्रतिशत निस्तारण गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ हो। उन्होंने चेताया कि लापरवाही की स्थिति में जिम्मेदार एजेंसियों के खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।बैठक में पानी की टंकियों की गुणवत्ता, नियमित जलापूर्ति की बदहाल स्थिति और निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री के उपयोग पर भी डीएम ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि नल कनेक्शन, पाइपलाइन, वितरण प्रणाली, टंकी निर्माण व सड़क मरम्मत जैसे सभी कार्य मानक अनुरूप, पारदर्शी और समयबद्ध रूप से पूरे हों, ताकि ग्रामीण जनता को योजना का वास्तविक लाभ समय पर मिल सके।