अमेठीः नोडल अधिकारी ने एनआरसी केंद्र का किया निरीक्षण
June 01, 2025
अमेठी। शासन द्वारा आकांक्षात्मक विकासखंडों में कराए गए विकास कार्यों की हकीकत जानने के लिए शासन स्तर से नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा प्रबंध निदेशक यूपी डिस्काम उत्तर प्रदेश नेहा जैन द्वारा अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आज अंतिम दिवस जिला अस्पताल में एनआरसी केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीपी अग्रवाल उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान एनआरसी सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा दिनांक 31 मई को विकासखंड जामों व शुकुलबाजार में विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमें विकासखंड जामों की ग्राम पंचायत भोएं में पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया तदोपरांत ब्लॉक कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक किया, इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामों का निरीक्षण कर जन सामान्य को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली तत्पश्चात ग्राम दक्खिनवारा में प्राथमिक विद्यालय, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद विकासखंड शुकुल बाजार की ग्राम पंचायत महोना पश्चिम में आंगनबाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने बीसी सखी, विद्युत सखी, समूह की महिलाओं एवं पंचायत सहायक से वार्ता किया तदोपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुकुलबाजार का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली गई। इसके बाद हरखूमऊ में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अनुदानित एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित पोषाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया गया। आकांक्षात्मक विकासखंड शुकुलबाजार में मल्टीपरपज उपयोग के लिए बनाई जा रही बिल्डिंग का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया ।