अमेठीः विद्युत समस्या से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
June 01, 2025
अमेठी। संग्रामपुर के रानीपुर करनाईपुर में ग्रामीणों ने एक घंटे भी बिजलीइ की आपूर्ति बीते एक माह से नही मिल पा रही है फाल्ट ठीक करने के एवज में ग्रामीण कई बार लाइन मैन को पैसा भी दे चुके है इसके बाद भी ग्रामीणों की विद्युत आपूर्ति बाधित है इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर आपूर्ति बहाल किये जाने की मांग की है। संग्रामपुर के रानीपुर मजरे करनाईंपुर गांव में एक माह से बार-बार ट्रांसफार्मर में फ्यूज उड़ने से विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है ग्रामीणों ने मुताबिक वह एक माह से इस समस्या से परेशान है उन्हें एक घंटे भी आपूर्ति नही मिल रही है । 25 घरों की आपूर्ति 15 दिनों से पूरी तरह बंद है।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण राम बदन, संदीप गुप्ता, दिलीप गुप्ता, जयकला देवी, रानी देवी, अनारा देवी, गुड्डा देवी, चंद्रावती, देवमती, नेहा, विमला का आरोप है कि कई बार हम लोगो ने चंदा एकत्र करके विद्युत फाल्ट ठीक कराया एक घंटे के अंदर ही दुबारा फ्यूज उड़ जाता है। बार बार शिकायत की जाती है। जिसके बाद लाइन मैन आते है और दस दस बीस बीस रुपये चंदा मिलाकर उनको दो सौ से चार सौ रुपये दिया जाता है ग्रामीणों का आरोप है कि छह बार हम लोग पैसा दे चुके है एक घंटे भी बिजली नही रहती है। जेई यशवंत सिंह ने बताया कि गांव के लोगो ने मुझसे ऐसी कोई शिकायत नही की है । मामला संज्ञान में आया है ग्रामीणों के आरोपों की जांच कराकर संबंधित लाइन मैन पर कार्रवाई की जाएगी। समस्या का निस्तारण भी शीघ्र कराया जायेगा।