कन्नौज: किसानों को समय से गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता -डीएम
June 30, 2025
कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में उर्वरक की उपलब्धता एंव उर्वरक का वितरण के संबंध में सभी थोक उर्वरक विक्रेताओं तथा उर्वरक प्रदायकर्ता प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। सभी उर्वरक विक्रेता यह सुनिश्चित करें, कि किसानों को निर्धारित दरों पर समय से उर्वरक उपलब्ध हो। किसानों को उर्वरक खरीद के बाद पक्की रसीद अवश्य दी जाए। किसी भी स्थिति में अधिक मूल्य पर बिक्री, जमाखोरी या कालाबाजारी नहीं होनी चाहिए, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सभी उर्वरक विक्रेता अपने स्टॉक का अद्यतन विवरण ई-पॉस मशीन एवं उर्वरक पोर्टल पर दर्ज करें। कहा कि उर्वरक की आपूर्ति एवं वितरण की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमित जांच की जाए। सभी विक्रेता स्टॉक और बिक्री की नियमित प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि उर्वरक विक्रेता की दुकान पर स्टॉक, बिक्री रजिस्टर, रेट बोर्ड इत्यादि अभिलेख होने चाहिए। उन्होनें कहा कि उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों पर रेट लिस्ट बोर्ड न लगे होने की स्थिति में लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाये। कृषकों को उनकी जोत के अनुसार ही उर्वरक उपलब्ध करायी जाये। किसान भाई अनावश्यक उर्वरक का भण्डारण न करें। कहा कि कम्पनियों अथवा थोक विक्रेताओं द्वारा मुख्य उर्वरकों के साथ किसी अन्य उत्पाद की टैगिंग न की जाये। थोक विक्रेताओं द्वारा उर्वरक स्टॉक को एक जनपद से दूसरे जनपद के किसी भी डीलर को कदापि भी विक्रय/ट्रांसफर न किया जाये।
जिला कृषि अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि माह जून में यूरिया 2084.51 मीट्रिक टन एवं एम0ओ0पी0 40.25 मीट्रिक टन तथा डी0ए0पी0 960.85 मीट्रिक टन और एन0पी0के0 617.49 मीट्रिक टन व एस0एस0पी0 210.50 मीट्रिक टन कुल 1788.84 मीट्रिक टन उर्वरक वितरण की गई हैं। उन्होनें बताया कि यूरिया 23200.49 मीट्रिक टन एवं एम0ओ0पी0 1388.95 मीट्रिक टन तथा डी0ए0पी0 3929.64 मीट्रिक टन और एन0पी0के0 6219.66 मीट्रिक टन व एस0एस0पी0 2072.00 मीट्रिक टन कुल 12221.30 मीट्रिक टन उर्वरक उपलब्ध हैं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चैधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), आशीष कुमार सिंह, उप निदेशक कृषि संतोष कुमार, जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।