अमेठीः प्राथमिक शिक्षक संघ ने भरी हुंकार
June 30, 2025
अमेठी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई भादर के अध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में शिक्षक/शिक्षिकाओं ने शासन द्वारा चलाई जा रही विद्यालय मर्जर व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई। जिसमें अध्यक्षकृष्ण कुमार पाठक के द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा गया कि आज सरकार छात्र संख्या कम होने के नाम पर कम संख्या वाले विद्यालयों को अधिक संख्या वाले विद्यालयों में मर्ज कर रही है जबकि उन विद्यालयों के बीच की दूरी एक दो किलोमीटर से अधिक है जिसके कारण नन्हे-मुन्हें बच्चे इतनी दूरी तय करने में सक्षम नहीं है जिससे स्पष्ट है कि वह बच्चे अब मौलिक शिक्षा से वंचित हो जाएंगे या फिर कुछ जागरूक अभिभावक अपना राशन बेंचकर अपने बच्चों का नामांकन किसी प्राइवेट संस्थान में कराने के लिए मजबूर हो जाएंगे जिसके कारण मुफ्त एवं अनिवार्य बाल शिक्षा कानून अपना दम तोड़ता हुआ नजर आयेगा।जिसमें सभा को संबोधित करते हुएनागेन्द्र प्रसाद शुक्ला द्वारा कहा गया कि ऐसे सभी विद्यालय इस मंशा के साथ खोले गए थे कि बच्चों को मुफ्त एवं अनिवार्य बाल शिक्षा उनके अति निकट उपलब्ध कराई जाए जिससे कोई भी बच्चा अधिक दूरी तय न कर पाने के कारण मुफ्त एवं अनिवार्य बाल शिक्षा से वंचित न रहने पाए यदि अनिवार्य एवं बाल शिक्षा कानून को ठेंगा दिखाने वाले ऐसे काले कानून को सरकार द्वारा वापस नहीं लिया जाता है तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ आगे की तैयारी जन आन्दोलन के रूप में करने के लिए बाध्य होगा। जिसमें प्रमुख रूप सेडॉ प्रशान्त सिंह,ललित नारायण तिवारी, शरद कुमार पाण्डेय, विजय कुमार, विराट पाण्डेय, सूरज सिंह, अतुल मिश्र, भूपेन्द्र सिंह श्री मती अनिल सिंह, संवारी देवी,पूजा कन्नौजिया, सोनी, सरिता , जय प्रकाश मिश्र गणेश कुमार राजेन्द्र कुमार, दिलीप कुमार, अखिलेश सुनील श्री वास्तव, पवन तिवारी, विनोद कुमार, अभयराज गुप्ता, आशीष,सुनीलकुमार,रामजतन प्रहलाद, संगमलाल आदि उपस्थित रहे।