संग्रामपुर:आजादी के बाद भी नही बनी सड़क, ग्रामीणों का प्रदर्शन
June 30, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। संग्रामपुर ग्राम सभा भावलपुर बक्शी पांडे का पुरवा में गांव वालों को आजादी के बाद से सड़क नही बनाई गई ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर सड़क बनवाने की मांग की है। संग्रामपुर ब्लॉक के बक्शी पांडेय का पुरवा मजरे भावलपुर गांव के ग्रामीण आवागमन की समस्या से परेशान है ग्रामीणों के मुताबिक पगडंडी जैसा रास्ता है हम लोग उसी से आवागमन करते है रास्ता नही होने से बहुत दिक्कतें हो रही हैं ब्लॉक पर कई बार शिकायती पत्र भी दिया लेकिन कोई अधिकारी सुनने की तैयार नही है लगभग छह सौ की आबादी के आने-जाने का एक मात्र मुख्य रास्ता यही है गांव के राम मोहन शुक्ला ,प्रहलाद,संजय ,बब्बन तिवारी,अशोक तिवारी ने बताया कि गांव में सड़क बनी बनने से हम लोग परेशान है बारिश में जलभराव होने से हम लोग किसी तरह आवागमन करते है कई बार जनप्रतिनिधियों से भी मांग की गई है ब्लॉक पर भी शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मार्ग बनवाने की मांग की है।