शुकुलबाजार: ज्येष्ठ माहः अंतिम मंगलवार पर मंदिरों में उमड़ी भक्तो की भीड़, हुए भंडारे
June 10, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हुसैनपुर में पंचायत भवन परिसर में प्रधान संघ के अध्यक्ष सतीश मिश्रा के नेतृत्व में ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को भक्ति और सेवा का अनूठा दृश्य देखने को मिला। ग्राम पंचायत हुसैनपुर स्थित पंचायत भवन पर सुंदरकांड पाठ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष की अगुवाई में आयोजित इस भंडारे में दोपहर से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं और राहगीरों को शरबत एवं छोला-चावल का प्रसाद वितरित किया गया।ग्राम प्रधान सतीश मिश्रा ने बताया कि यह कार्यक्रम हर साल ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को आयोजित किया जाता है। गांव के युवाओं के सहयोग से यह आयोजन सफल होता है। यह धार्मिक आयोजन सामाजिक एकता का प्रतीक भी है।इस सेवा कार्य में दर्जनों ग्रामीणों सहित कई युवाओं और बुजुर्गों ने योगदान दिया। क्षेत्र के अन्य स्थानों पर भी सेवा कार्य हुए।अंदीपुर पूरे भोजा तिवारी के मध्य हनुमान मंदिर पर श्रद्धालुओं को शरबत , बूंदी, छोले चावल का वितरण किया गया। शुकुल बाजार के कटरा तिराहा पर स्थित जानकी प्रसाद गुप्ता के प्रतिष्ठान पर चावल-छोला वितरण किया। न्यू लखनऊ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजीव ओझा ने विद्यालय परिसर में छोले चावल का वितरण किया ।कस्बा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर भी समाजसेवियों ने शरबत वितरण कर सेवा कार्य किया।