तिलोई: समर कैम्प के समापन पर बच्चों ने की ट्रेन की सैर
June 10, 2025
तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई अंतर्गत खानापुर चपरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में इन दिनों शासन एवं विभाग की मंशा के अनुरूप समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है जिसमे शिक्षक व बच्चे बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग कर रहे हैं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका डॉ० जया त्रिपाठी ने बताया कि समर कैम्प नित्य प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया जाता है जिसमे खेलकूद, गायन, नृत्य, व्यायाम,आर्ट एंड क्राफ्ट भेल पुरी बनाना इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है कैम्प के समय के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अंकित पासी उपस्थित रहे और विद्यालय की गतिविधियों सहित ट्रेन राइड की सराहना की समर कैम्प के कार्यक्रम का संचालन शिक्षा मित्र अंजू सिंह एवं मंजू सिंह ने किया साथ की अभिभावकों व बच्चों ने प्रतिभाग किया।
