लखनऊ: शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए विभिन्न जोनों में चला सघन अतिक्रमण विरोधी अभियान
June 23, 2025
लखनऊ। नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत नगर निगम के विभिन्न जोनों में सघन अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई।महापौर सुषमा खर्कवाल के निर्देशन और नगर आयुक्त गौरव कुमार के आदेशों के अनुपालन में संचालित इस अभियान में जहां एक ओर सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों से अस्थायी अवैध ढांचों को हटाया गया, वहीं दूसरी ओर कई प्रतिष्ठानों पर जुर्माना (चालान) भी लगाया गया। नगर निगम की प्रवर्तन टीमों ने पुलिस बल की सहायता से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए दोबारा अतिक्रमण करने पर विधिक कार्रवाई की बात स्पष्ट की। यह अभियान शहर में सुगम यातायात, स्वच्छता एवं सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हो रहा है।जोन-05 के अंतर्गत नादरगंज एवं अमौसी औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान में सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों पर अवैध रूप से लगे 04 काउंटर, 02 गुमटी, 08 ठेले, खुमचे और अन्य अस्थायी ढांचों को हटाया गया। इसके साथ ही कानपुर रोड पर अवैध रूप से लगने वाली आम की मंडी को भी हटाया गया।यह अभियान जोनल अधिकारी नंदकिशोर के नेतृत्व में कर अधीक्षक आलोक कुमार श्रीवास्तव, राजस्व निरीक्षक अनुज कुमार, प्रवर्तन दल (296) एवं पुलिस बल की मौजूदगी में संपन्न हुआ। अतिक्रमणकारियों को भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई।नगर निगम जोन-6 के जोनल अधिकारी मनोज यादव के नेतृत्व में चैक वार्ड के गोल दरवाजा, सर्राफा मार्केट, टंडन फव्वारा से लेकर चरक चैराहा तक एक बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। आगामी जगन्नाथ यात्रा और मोहर्रम को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया, जिससे यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।इस दौरान विरोध के बीच रोड पटरी पर लगे 100 से अधिक काउंटरों को हटाया गया, 12 काउंटर और 10 मेज जब्त की गईं तथा गन्ने की दुकानों को हटाकर सामग्री को कब्जे में लिया गया। कुछ दुकानदारों द्वारा विरोध करने पर पुलिस बल की सहायता से स्थिति को नियंत्रित किया गया और 2000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जोन-7 में सोमवार को इस्माईलगंज स्थित अयोध्या रोड पर मारुति सुजुकी और रॉयल एनफील्ड शोरूम के बाहर अवैध रूप से की गई पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की गई। इस दौरान 25 चारपहिया वाहन और 50 दोपहिया वाहनों को हटाया गया। साथ ही मारुति सुजुकी शोरूम पर 25,000 और रॉयल एनफील्ड शोरूम पर 10,000 का जुर्माना लगाया गया।अभियान के दौरान कर अधीक्षक राम अचल, नगर अवर अभियंता शिल्पी सिंह, राजस्व निरीक्षक पंकज पटेल और ई.टी.एफ. की टीम उपस्थित रही।