लखनऊ: आशियाना के औरंगाबाद पुल पर दबंगों ने बाइक सवार को बेरहमी से पीटा , सोने की चेन छीन फरार
June 23, 2025
लखनऊ। आशियाना थाना इलाके स्थित औरंगाबाद पुल पर दबंगों ने बीते तीन सप्ताह पूर्व एक बाइक सवार को बेरहमी से पीट सोने की चेन छीन फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की नामजद शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित तोंदे खेड़ा निवासी अनुज रावत पुत्र राकेश कुमार रावत के अनुसार बीते 28 मई को वह एक शादी में जा रहा था। आरोप है कि उस दौरान अचानक आशियाना थाना इलाके स्थित औरंगाबाद पुल पर दो युवकों ने उसकी चलती बाइक पर लात मारकर गिरा दिया और उसकी जमकर पीटाई करने के साथ सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। वहीं पीड़ित का कहना था कि लड़ाई के दौरान उसने दोनों को पहचान लिया। उसमें से एक का नाम अभिषेक उर्फ बाधा पुत्र जगदीश गौतम व दूसरे का नाम अमित है। जिसके चलते उसने अपना उपचार कराने के बाद स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।