लखनऊ: फंदे से लटका मिला रिक्शा चालक
June 28, 2025
लखनऊ। आशियाना क्षेत्र के रश्मि खंड में किराए के मकान में रह रहे एक बैट्री रिक्शा चालक ने शनिवार सुबह अपने कमरे में दुपट्टे से फंदा बना आत्महत्या कर ली ।मकानमालिक के बेटे ने युवक को फंदे से लटका देख पुलिस को सूचना दी ।मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने मृतक युवक को फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि मृतक करण (30) पुत्र स्व निर्मल अपनी मां वीरों के साथ शारदा नगर के रश्मि खंड में सुरेश चंद्र पाल मकान के प्रथम तल पर विगत छ माह से किराए पर रह रहा था। मृतक पेशे से ई रिक्शा चलाता था।मृतक की मां शुक्रवार को अपनी बेटी के ससुराल चारबाग चली गई थी और मृतक घर में अकेला ही था।शनिवार सुबह अपने कमरे में दुपट्टे के सहारे फंदा बना आत्महत्या कर ली। मकान मालिक के बेटे दीप ने किरायेदार युवक को फंदे से लटका देख पुलिस को सूचना दी थी।मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।मृतक विवाहित था पत्नी मृतक से अलग अपने मायके में रहती थी।