लखनऊ: डिप्रेशन के चलते फंदे से लटक वेल्डिंग मिस्त्री ने गंवाई जान
June 23, 2025
लखनऊ। आलमबाग कोतवाली इलाके में रहने वाले पेशे से वेल्डिंग मिस्त्री ने डिप्रेशन के चलते रविवार शाम अपने घर में लगे पंखे के हुक में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। युवक को फंदे से लटका देख पत्नी ने पति को फंदे से उतार इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित सुजानपुरा में 40 वर्षीय जुनैद अंसारी परिवार पत्नी निशा सहित तीन बच्चे अरमान,हमजा,आबिद संग रहकर वेल्डिंग कारीगर का काम करते थे। वहीं मृतक की पत्नी निशा ने बताया कि रविवार को परिवार ठाकुरगंज हुसैनाबाद स्थित अपनी नंद सोनी के घर नजर में शामिल होने के लिए गए हुए थे । उनके पति जुनैद भी वहां गए थे थोड़ी देर बाद वह पान मसाला लाने की बात कह कर चले गए थे शाम को परिवार घर पहुंचा तो दरवाजा भिड़ा हुआ था कमरे में अंदर पहुंचकर पत्नी ने उन्हें कुंडे एवं रस्सी के सहारे लटकता देखा तो चीख पड़ी उतारकर ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया पत्नी ने बताया कि उनके पति कुछ दिनों से रुपए को लेकर काफी डिप्रेशन में थे।