अमेठीः बिजली ट्रांसफार्मर का हो रहा मरम्मत कार्य
June 17, 2025
अमेठी। रविवार को संग्रामपुर क्षेत्र में आए आंधी तूफान में लगभग बिजली के 20 पोल टूट गए ट्रांसफार्मर गिर गया बड़ी-बड़ी विद्युत तार पेड़ पर झूला झूलते दिखाई देने लगे। 60 घंटे बाद अमेठी बिजली विभाग जगा और टूटे तार टूटे पोल ट्रांसफार्मर आज की मरम्मत कार्य में लग गए। ग्रामीणों का कहना है की 60 घंटे बाद शायद बिजली की रोशनी में भोजन करने को मिले फिलहाल बिजली दस्त होने से संग्रामपुर ब्लॉक कार्यालय थाना परिसर अस्पताल और अन्य विभाग पर सीधा प्रभाव पड़ा है ब्लॉक पर कर्मचारियों का कहना है कि बिजली नहीं है यही बहाना बनाकर कर फरियादियों को खाली हाथ लौटा देते हैं। वहीं थाना संग्रामपुर में पीड़ितों को एफआईआर कॉपी देने में आनाकानी करते हैं। 60 घंटे बिजली बाधित होने से दर्जनों गांव के हजारों घरों में अंधेरा बना रहा लेकिन अभी केवल आशा की किरण ही जगी हुई है बिजली अभी नहीं आई है। संग्रामपुर क्षेत्र के जिरहा पावर हाउस पर नेवाडा फीडर क्षेत्र के करीब 11 बिजली पोल टूटे वहीं शुकुलपुर पावर हाउस के अंतर्गत सहजीपुर फीडर के तहत नारायणपुर में दो, खुटाहना में एक, पूरे कुंजल में एक , पूरे जवाहर में चार बिजली पोल टूटे लगभग 20 से अधिक बिजली के पोल इस संक्षिप्त समय में तेज गति से आने वाली आंधी में हानि हुई।
