बाराबंकीः शहर में अवैध बस ठहराव, अतिक्रमण व अव्यवस्थित पार्किंग पर होगी कड़ी कार्रवाई- डीएम
June 23, 2025
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में वाणिज्य बंधु समिति एवं जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं श्रम बंधु समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि परिवहन निगम व अनुबंधित निजी बसें केवल निर्धारित स्टॉप से ही सवारी बैठाएं। उन्होंने कहा कि चैराहों या भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अवैध रूप से बसें रोकना पूर्णतः प्रतिबंधित है। जो भी वाहन इन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।डीएम ने नगर क्षेत्र में लागू एकल दिशा (वन-वे) मार्गों के सख्ती से पालन की बात कही और नगर निकाय एवं ट्रैफिक पुलिस को इसमें समन्वय बनाकर सतत निगरानी करने के निर्देश दिए।उन्होंने साप्ताहिक बाजारों को केवल निर्धारित स्थलों पर संचालित करने और दुकानों को सड़क की सफेद पट्टी के भीतर लगाने का निर्देश देते हुए कहा कि यातायात बाधित करने वाली गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए।शहर में पार्किंग की विकराल होती समस्या पर डीएम ने नगर पालिका एवं एसडीएम सदर को निर्देशित किया कि दो से तीन स्थानों को चिन्हित कर अस्थायी पार्किंग स्थल विकसित किए जाएं।वहीं लटकते बिजली के तार और बीच सड़क में लगे खंभों को लेकर विद्युत विभाग व नगर पालिका को कार्ययोजना बनाकर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए।नाका-सतरिख चैराहे व अन्य प्रमुख स्थलों पर ठेलों और अस्थायी दुकानों द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत पर डीएम ने नगर पालिका व पुलिस को संयुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।मालगोदाम रोड स्थित वेंडिंग जोन में जलभराव की समस्या को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने जलनिकासी व मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूरा करने की बात कही।
डीएम ने आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बंधु एवं श्रम बंधु समिति की बैठक में कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान हमारी प्राथमिकता है। सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने लंबित प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।उन्होंने कुर्सी रोड औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, नाली निर्माण, सौंदर्यीकरण, सीसीटीवी कैमरे व विद्युत व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा की।बैठक में अपर जिलाधिकारी (विध्रा) अरुण कुमार सिंह, एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी, एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका, उपायुक्त उद्योग, श्रम विभाग, वाणिज्य कर, जिला स्तरीय अधिकारी, व्यापारी व उद्यमी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।