बाराबंकीः प्राइवेट नौकरी के नाम पर हुआ साइबर फ्रॉड! साइबर थाना ने तत्परता दिखाकर दो लाख रुपये कराए वापस
June 23, 2025
बाराबंकी। प्राइवेट संस्थान में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार हुए एक युवक को साइबर क्राइम थाना की तत्परता से बड़ी राहत मिली है। साइबर टीम ने समय रहते कार्रवाई करते हुए पूरी 2 लाख रुपये की धनराशि वापस कराकर पीड़ित को राहत पहुंचाई।आवेदक उत्कर्ष दीक्षित, निवासी थाना कोतवाली नगर, ने साइबर हेल्पलाइन पर सूचना दी कि एक प्राइवेट जॉब ऑफर के नाम पर उनसे दो लाख की ठगी कर ली गई।
एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश और क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में साइबर सेल व साइबर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित बैंक व मर्चेंट से संपर्क कर खाते होल्ड कराए और पूरी धनराशि सुरक्षित आवेदक के खाते में वापस कराई।पुलिस टीम में निरीक्षक विनय प्रकाश राय, निरीक्षक संजीव कुमार यादव, उपनिरीक्षक इफलाक अहमद, सत्येंद्र पांडेय, मुख्य आरक्षी नीरज यादव, जितेंद्र, आरक्षी सुधाकर सिंह, राजन यादव, अभिषेक चपराणा, अंकुश, पंकज सिंह, अनुराग सिंह, अंकित कुमार और महिला आरक्षी मोहिनी तिवारी की बड़ी भूमिका रही।