बलियाः समर कैंप के समापन पर बच्चों को किया गया सम्मानित
June 06, 2025
बलिया। रामपुर महावल स्थित वेक्टर क्लासेस के तत्वावधान में 15 दिवसीय समर कैंप के समापन अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ नवचंद्र तिवारी ने मां सरस्वती समक्ष दीप प्रज्वलन कर व फीता काटकर किया। तत्पश्चात प्रतिभागी बच्चे विभिन्न नृत्य भंगिमाओं व देश भक्ति गीतों से लोगों का हृदय जीत लिया। इस दौरान उनके बीच ड्राइंग, बाल रेस, ब्रेन गेम आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं। ड्राइंग में प्रथम नव्या गुप्ता, द्वितीय सृष्टि गुप्ता, तृतीय आदित्य व तन्मय रहे जबकि बाल रेस में अनुष्का गुप्ता, अथर्व व ब्यूटी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर रहे। विजेताओं को मेडल व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. नवचंद्र तिवारी ने कैंप के निदेशक प्रतीक कुमार गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि विद्यालयों में अवकाश के पश्चात तनाव मुक्त रहकर विविध कलाओं को सीखने हेतु समर कैंप एक अच्छी पहल और माध्यम है। विशिष्ट अतिथि विजय कुमार जायसवाल ने भी बच्चों के हुनर की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था द्वारा सभी अतिथियों को पुष्पाहार व शाल देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि को पर्यावरण का ख्याल रख पौधा भी उपहार स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर नृत्य प्रशिक्षक प्रीतम यादव व आकाश गुप्ता, कला प्रशिक्षिका अंजली गुप्ता, हरिद्वार सिंह, मुन्ना यादव, पूजा वर्मा, कामिनी गुप्ता, सुषमा सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन शिक्षक मदन मोहन उपाध्याय ने किया। योग प्रशिक्षक हृदयानंद वर्मा ने कार्यक्रम में आए अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।