रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम पर रखा गया 'आम' का नाम
June 06, 2025
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलीहाबाद के रहने वाले बागवान एवं 'पद्मश्री' से सम्मानित कलीमुल्लाह खान 'मैंगो मैन' के नाम से मशहूर हैं। खान ने आम की एक नव विकसित किस्म का नाम रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम पर रखा है। कलीमुल्लाह खान ने मलीहाबाद में अपने बाग में ‘ग्राफ्टिंग’ तकनीक से तैयार की गई आम की नई किस्म का नाम रक्षा मंत्री के नाम पर रखा है। इस किस्म को 'राजनाथ आम' कहा जाएगा।
ग्राफ्टिंग’ बागवानी की ऐसी तकनीक है, जिसमें दो अलग-अलग पौधों के हिस्सों को जोड़कर एक नया पौधा बनाया जाता है। बागवानी के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए पद्मश्री से नवाजे गए खान इससे पहले नरेंद्र मोदी, अमित शाह, सचिन तेंदुलकर, ऐश्वर्या राय, अखिलेश यादव और सोनिया गांधी समेत कई प्रमुख भारतीय हस्तियों के नाम पर आम की किस्मों का नाम रख चुके हैं।
कलीमुल्लाह खान ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, 'मैं अपने आमों का नाम उन लोगों के नाम पर रखता हूं, जिन्होंने सच्चे मायनों में देश की सेवा की है। मैं चाहता हूं कि ये नाम पीढ़ियों तक जिंदा रहें। कई बार लोग महान नेताओं को भूल जाते हैं, लेकिन अगर कोई आम उन्हें राजनाथ सिंह के अच्छे काम की याद दिलाता है तो यह सार्थक है। वह एक संतुलित और विचारशील व्यक्ति हैं। हाल ही में पाकिस्तान के बारे में एक चर्चा के दौरान मैंने महसूस किया कि वह युद्ध नहीं बल्कि शांति चाहते हैं।'