बाराबंकीः बिजली कटौती से त्रस्त ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, पावर हाउस का किया घेराव, सड़क जाम! बिजली गुल होने से तीस सौ गाँव के लोग डूबे रहे अन्धेरे मे
June 30, 2025
सूरतगंज/बाराबंकी। जिंदगी की बुनियादी जरूरतों में शामिल बिजली जब बार-बार आंख मिचैली खेलने लगे, तो आखिर सब्र का बांध टूट ही जाता है। सूरतगंज क्षेत्र में पिछले दो दिनों से लगातार 33 केवी लाइन में फॉल्ट की समस्या से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा रविवार रात फूट पड़ा।रानीगंज, सूरतगंज, मोहम्मदपुर खाला, जिगनी समेत करीब 300 गांवों के उपभोक्ता रात में सूरतगंज पावर हाउस पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने सूरतगंज ,फतेहपुर मार्ग को भी जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
मौके पर पहुंचे मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने फोर्स के साथ पहुंचकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन बिजली के संकट से जूझ रहे लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा था। अंततः विभाग द्वारा रात में ही 33 केवी लाइन को ठीक कर आपूर्ति बहाल की गई, तब जाकर लोगों ने प्रदर्शन खत्म किया।हालांकि सोमवार को भी बारिश के बीच बिजली फिर से नदारद रही, जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। क्षेत्र में लगातार बिजली की समस्या से बच्चों की पढ़ाई, किसानों की सिचाई और घरेलू कार्यों पर गहरा असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि व्यवस्था जल्द दुरुस्त नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।बिजली नहीं तो चैन नहीं कृइस नारों के बीच बीती रात सूरतगंज ने बिजली के लिए अपनी पीड़ा को आवाज दी। अब देखना यह है कि विभाग कब तक नींद से जागता है।