बाराबंकीः हाइटेंशन लाइन गिरने से गाय की मौत, गांव में दहशत
June 30, 2025
सूरतगंज/ बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब खेत में अचानक हाइटेंशन लाइन गिर गई। इस हादसे में गांव निवासी किसान जगमोहन की गाय करंट की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गिरी हुई लाइन को दुरुस्त किया।ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कई जगहों पर बिजली के तार काफी नीचे झूल रहे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने विभाग से जल्द ही जर्जर तारों को बदलने और सुरक्षित ढंग से लाइनें लगाने की मांग की है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की भी मांग की है।