बाराबंकीः पुलिया से गिरकर युवक की मौत, परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के किया अंतिम संस्कार
June 30, 2025
सूरतगंज/ बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी 22 वर्षीय अखिलेश यादव की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, अखिलेश मोहम्मदपुर खाला चैराहे के पास स्थित एक पुलिया से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) फतेहपुर ले गए, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की अचानक मौत से परिजन सदमे में आ गए और बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।परिजनों का कहना है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा था, जबकि मोहम्मदपुर खाला थाने के प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।युवक की असमय मौत से गांव में शोक की लहर है और घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं।