Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी का हल्ला बोल, योगी सरकार पर फूटा गुस्सा


बाराबंकीं। प्रदेश में भीषण गर्मी और घंटों बिजली कटौती से त्रस्त जनता की आवाज बनकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को पटेल चैराहा  पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिलाध्यक्ष जुगराज सिंह ने किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महंगी बिजली और कटौती की दोहरी मार झेल रही है, लेकिन सरकार मौन है। रोजाना 10 से 12 घंटे की कटौती से बच्चों की पढ़ाई, किसानों की सिंचाई और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है जुगराज सिंह ने बिजली बिल वसूली में लगे निजी कंपनियों पर फर्जी मीटर रीडिंग का आरोप लगाते हुए कहा कि यह खुला भ्रष्टाचार है और सरकार की शह पर हो रहा है।पार्टी ने तहसीलदार  के माध्यम से डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, किसानों को पर्याप्त बिजली मिले और फर्जी बिलिंग पर सख्त कार्रवाई हो।प्रदर्शन में अरविंद यादव, आकाश वर्मा, सतेंद्र यादव, अफसाना बानो, आफताब, नन्हे राम यादव, राजेंद्र पांडे, नफीस अंसारी, नफील खान, कलीम अहमद, शिव कुमार पटेल, चंद्रशेखर वर्मा, सोहेल खान, अफजाल खान, शरबत अली, बबलू कश्यप समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।पार्टी ने चेताया कि यदि बिजली संकट का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |