Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बाराबंकीः ग्राम्य स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही क्षम्य नहीं -डीएम


बाराबंकी। प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावी, जवाबदेह और जनहितकारी बनाने की दिशा में जिलाधिकारी  शशांक त्रिपाठी की सक्रिय पहल जारी है। बुधवार को डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश यादव, उप जिलाधिकारी हैदरगढ़  शम्स तबरेज खां और संबंधित खंड विकास अधिकारियों के साथ हरख, सिद्धौर और हैदरगढ़ ब्लॉकों के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण की शुरुआत हरख पीएचसी से करते हुए डीएम ने परिसर में मौजूद जर्जर भवनों के तत्काल ध्वस्तीकरण और अनुपयोगी कंडम सामग्री की नीलामी के निर्देश दिए। साथ ही दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और बाहर से दवा न लिखने का सख्त निर्देश दिया ।सिद्धौर क्षेत्र के सेमरावां पीएचसी में डीएम ने साफ-सफाई और पहुंच मार्ग की दशा सुधारने के निर्देश दिए। वहीं मोतिकपुर पीएचसी में झाड़-झंखाड़ और डॉक्टर की अनुपस्थिति पर गहरी नाराजगी जताते हुए सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने और डॉक्टर का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि ग्राम्य स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।हैदरगढ़ विकासखंड के फतेहगंज पीएचसी में डीएम ने ग्रामीणों से संवाद कर सेवाओं की गुणवत्ता का आकलन किया।  गौरीशंकर शर्मा और शिवशंकर सहित कई ग्रामीणों ने केंद्र की सेवाओं की सराहना कीनिरीक्षण के अंतिम चरण में डीएम ने टीकारामन पीएचसी और उप स्वास्थ्य केंद्र बेहटा का निरीक्षण करते हुए सभी मरीजों को समय से जांच, दवा व परामर्श देने और संवेदनशील व्यवहार मरीजों के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्रों में रजिस्टरों का अद्यतन संधारण, बायोमेडिकल वेस्ट का उचित निस्तारण और परिसर को स्वच्छ रखने की हिदायत भी दी।निरीक्षण में डीएम की सख्ती के साथ-साथ सेवाओं को जनमुखी बनाने की मंशा स्पष्ट रूप से दिखाई दी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |