बाराबंकीः मेंथा पेराई के दौरान टंकी फटी, मां-बेटा गंभीर रूप से झुलसे
June 18, 2025
सिरौलीगौसपुर/ बाराबंकी। बदोसराय थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में बुधवार को मेंथा पेराई के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया, जब टंकी फटने से मां-बेटा गंभीर रूप से झुलस गए। यह दर्दनाक घटना सुबह करीब 9 बजे उस वक्त हुई, जब 30 वर्षीय सुमन और उनका 12 वर्षीय बेटा आदित्य मेंथा की पेराई के लिए टंकी की देखभाल और ईंधन झोंकने का कार्य कर रबाराबंजानकारी के अनुसार, मेंथा तेल निकालने के दौरान अचानक टंकी फट गई और उसमें भरा खौलता पानी सीधे मां-बेटे पर गिर गया। हादसे में आदित्य करीब 80 प्रतिशत तक झुलस गया, जबकि उसकी मां सुमन भी 50 प्रतिशत से अधिक जल गईं। दोनों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण दौड़े और तत्काल उन्हें सिरौलीगौसपुर के संयुक्त चिकित्सालय ले गए, जहां से हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।पीड़ित आदित्य के दादा हनुमान ने बताया कि सुबह मेंथा आयल निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पिपरमेंट भरकर जब टंकी में झोंकाई की जा रही थी और तेल निकलना शुरू हुआ, तभी वह खेत चले गए। उनके जाते ही यह हादसा हो गया। घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है।