अमेठीः परिवार पर दबंगों का हमला, चार घायल
June 29, 2025
अमेठी। पूरे बल्दु गांव में रविवार सुबह करीब 7.30 बजे दबंगों ने एक परिवार पर हमला कर दिया। आरोपी द्वारिका, आकाश और सागर धारदार हथियार और सरिया लेकर निर्मला देवी के घर में घुस गए और निर्मला देवी, उनके पति रामसुंदर, बहू रीना श्याम और बेटी दीपाली पर हमला कर दिया। हमले में रामसुंदर के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि निर्मला देवी, उनकी बेटी और बहू को भी चोटें लगीं। घायल परिवार अमेठी कोतवाली पहुंचा, जहां से पुलिस ने सभी को अमेठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। वहां घायलों का उपचार किया गया। निर्मला देवी ने आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा है। कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।