संग्रामपुर: वैकल्पिक पुल टूटने से आवागमन बाधित, जिम्मेदार मौन
June 22, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। जिले संग्रामपुर विकास खंड के मालती नदी पर अमेठी - कालिकन मार्ग टिकरिया - पतापुर सीमा पर बनाया गया वैकल्पिक पुल पानी मे बह गया जिसमें कालिकन धाम आने के लिए रास्ता बाधित हो गया। बीते दिनो लोक निर्माण विभाग द्वारा अमेठी - कालिकन धाम मार्ग पर मालती नदी पर बना टिकरिया-पतापुर सीमा पर बना पुल चैड़ीकरण पुल निर्माण के लिए तोड़ दिया गया। आवागमन बाधित न हो इसके लिए एक वैकल्पिक रास्ता दो-चार सीमेंट पुलिया डालकर बना दिया गया। शुक्रवार की रात नदी में अचानक पानी आ गया जिसमें क्षेत्र में दो निर्माणाधीन पर बनाया जा रहा था दोनों वैकल्पिक रास्ता बह गया ।कालिकन धाम आने के लिए मार्ग बाधित हो गया। लेकिन समाचार पत्रो के माध्यम से जन समस्या उजागर हुई और प्रशासन ने संज्ञान में लिया ।और आज दोपहर तक अमेठी- किठावर मार्ग गोरखापुर गौशाला के पास टूटा वैकल्पिक रास्ता मरम्मत कराकर बना दिया गया और आवागमन चालू हो गया।वहीं अमेठी- कालिकन धाम पर टूटा वैकल्पिक रास्ता की मरम्मत नहीं हुई है।कल सोमवार है सोमवार को हजारों दर्शनार्थियों का मात्र एक यही मार्ग है जिसमें दूर-दूर के दर्शानार्थी आकर मां कालिका की पूजा अर्चना करते हैं । लेकिन इस सोमवार को कालिकन धाम आने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कत होगी।उनके लिए लोहिया नगर मार्ग व विशेषरगंज मार्ग पर 5 किलोमीटर अतिरिक्त परिक्रमा करने के बाद ही कालिकन धाम मां कालिका के दर्शन कर पाएंगे।इसका प्रभाव पतापुर,कसारा, जरौटा मिश्रौली,धोए, भेंटुआ,भादर, गौरीगंज अमेठी सहित दूर -दूर से आने वाले नियमित सोमवारी दर्शानार्थियों को होगी। फिलहाल लोक निर्माण विभाग दावा कर रहा है कि आज सांय काल तक वैकल्पिक रास्ते का मरम्मत कराकर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।