संग्रामपुरः घटतौली के खिलाफ ग्रामीणों का हल्लाबोल
June 22, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। तहसील के उत्तर गांव में रविवार की दोपहर कोटेदार की राशन की दुकान के सामने ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार निर्धारित राशन में से 2 किलो कम तौलकर देता है, जिससे वह नाराज हैं कोटेदार की इस हरकत के खिलाफ ग्रामीणों ने अधिकारियों से तुरंत कार्यवाही की मांग की। उत्तर गांव के सरकारी राशन वितरण की दुकान पर राशन लेने पहुंचे ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ हाथापाई तो नहीं की लेकिन नोक झोंक हुई। ग्रामीणों के अनुसार कोटेदार पिछले कई महीनो से राशन कार्ड पर मिलने वाले राशन का 2 किलो कम तोल कर देता आ रहा है जब कोई इसका विरोध करता है तो कोटेदार उनसे लड़ाई करता है और राशन दिए बिना भाग भी देता है। कोटेदार कि इस हरकत से गुस्साए ग्रामीण नितिन मौर्य ने बताया कि श्री अन्न योजना के तहत भारत सरकार द्वारा मुफ्त राशन दिया जा रहा है जिसमें घटतौली ना हो और पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा ही दिया गया है।पूर्व से घटतौली करने वाले कोटेदार हेरा फेरी करने में पीछे नहीं है रहे हैं इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर अंगूठा लगवाना और पुराने कांटे से राशन देना। जिससे एक तौल पर 2 किलो का राशन कम हो जाता है। रमाकांत ने आरोप लगाया की मुफ्त का राशन में कोटेदार सत्यनारायण यादव हेरा फेरी करने में पीछे नहीं है रहे हैं वह प्रति तौल पर 2 किलो राशन काम देते हैं। राकेश मौर्य ने बताया की ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भवन बनने के बाद भी घटतौली की नीयत से घर पर ही कोटेदार राशन बांटते हैं। संजीव मौर्य ने बताया की हम लोगों ने कई बार इसका विरोध भी किया ग्राम पंचायत में भी चर्चा हुई फिर भी कोटेदार घटतौली में पीछे नहीं हो रहे हैं। ज्ञानमती ने कहा कि मेरा एक यूनिट काट दिया गया राशन का वजन भी काम दिया जा रहा है। अनुज कुमार ने बताया संबंधित अधिकारी को मामला संज्ञान में लेकर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। संग्रामपुर क्षेत्र में तैनात सप्लाई इंस्पेक्टर सुषमा सिंह ने बताया कोई लिखित शिकायत हमें नहीं मिली है फिर भी मौखिक शिकायत होने पर भी जांच की जाएगी।