अमेठीः सरहंगों ने चक मार्ग पर किया अतिक्रमण!राजस्व विभाग की चुप्पी, आखिरकार चकमार्ग संख्या 885 खत्म
June 22, 2025
अमेठी। आरोप है कि चकमार्ग पर जेसीबी मशीन से गांव के ही सहदेव यादव नाम के व्यक्ति नेअतिक्रमण कर लिए हैं जिससे संपूर्ण ग्रामीण वासियों की आवा जाही बाधित हो चली है मामले की शिकायत डीएम और एसडीएम से कर न्याय की गुहार लगाई है शिकायत है कि 8 जून 2025 को गांव के सहदेव यादव के साथ 10 दबंग लोगों ने मिलकर जेसीबी से गांव की चक मार्ग संख्या 885 को ध्वस्त कर दिया गया एवं चारों तरफ से पिलर लगा कर कटीले तार से उसको बांध दिया गया घटना ग्राम पुरे गोसाई का पुरवा घुरहा परगना व तहसील अमेठी जनपद अमेठी की है ग्रामीणों ने अवैध कब्जे की शिकायत उपजिला अधिकारी अमेठी आशीष सिंह एवं जिलाधिकारी श्रीमान संजय चैहान जी से की है कि उचित कार्यवाही करते हुए रास्ते को खुलवाया जाए जिससे गांव वाले अपने गंतव्य एवं अपने चक तक आ जा सके लेखपाल ने बताया कि चक मार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत मिली है मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है उक्त विपक्षी ने चक रोड अवरुद्ध कर गलत तो किया ही है लेकिन जब तक राजस्व निरीक्षक श्री राम यज्ञ यादव जी का आदेश न मिले मै कुछ नहीं कर सकता ।