जामो: लापता हुआ बेटा, पिता परेसान
June 27, 2025
जामो/अमेठी। गोरियाबाद शिवनारायण मोर्य पुत्र मंगल निवासी ग्राम पोस्ट गोरियाबाद थाना जामो जनपद अमेठी के निवासी हैं उन्होंने थानाध्यक्ष जामो को संबोधित प्रार्थना पत्र दिया है उनकी शिकायत है उनका लड़का 25 6/2025 दिन बुधवार को दोपहर में जगदीशपुर किसी काम से गए थे लेकिन तब से उनका बेटा वापस नहीं आया और उसका फोन भी स्विच ऑफ जा रहा है उन्होंने नात रिश्तेदारी भी पता किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल रहा है जिसका फोन नंबर 9721571227 है उन्होंने थानाध्यक्ष जामो जनपद अमेठी से खोजबीन करने वह थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई है ।