शुकुलबाजार: बच्चों की ई-केवाईसी में लापरवाही! 41 आंगनवाड़ी कर्मियों का वेतन रोका, कारण बताओ नोटिस जारी
June 27, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। शुकुल बाजार अमेठी आंगनबाड़ी विभाग द्वारा पोषण ट्रैक ऐप पर बच्चों की ई-केवाईसी और चेहरे से प्रमाणीकरण कराने में लगातार लापरवाही बरतने के मामले में शून्य या 01 से 10 तक की प्रगति वाली 41 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का जून माह का वेतन रोक दिया गया है। साथ ही सभी से कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। विकास खंड शुकुल बाजार मे संचालित बाल विकास परियोजना विभाग में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यत्रियों द्वारा भारत सरकार के निर्देश के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत सभी लाभार्थियों का ई केवाईसी एवं फेस आर्थिटिकेशन के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जा रहा है ।
पोषण ट्रैकर पर फेस प्रमाणीकरण के अभियान में लापरवाही बरतने पर शुक्रवार को सीडीपीओ धर्मेंद्र कुमार गौतम ने 41 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन रोक दिया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को अभियान की समीक्षा व क्षेत्रीय निरीक्षण के दौरान की गई। पोषण ट्रैकर एप के माध्यम से गर्भवती, धात्री और पंजीकृत लाभार्थियों की ई केवाईसी और फेस कैप्चर की प्रक्रिया जून माह तक चल रही है। सरकार की योजनाओं को प्रभावी बनाने और पारदर्शिता के साथ पोषण किट वितरण सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान संचालित किया जा रहा है। विभाग ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्धारित समय सीमा में प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। सीडीपीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ब्लॉक के कई केंद्रों पर निर्धारित कार्य प्रगति पर नहीं पाया गया। लाभार्थियों की आधार-आधारित ई केवाईसी व फेस कैप्चर का कार्य कई केंद्रों पर लंबित मिला, जिसे गंभीरता से लेते हुए कार्यकर्ताओं का वेतन रोका गया है। विभाग ने स्पष्ट किया कि लाभार्थियों के मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी और चेहरा पहचान प्रणाली के आधार पर ही ई केवाईसी मान्य होगी। उन्हें पोषण ट्रैकर एप के बेनिफिशियरी मॉड्यूल में स्वयं यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी।