लखनऊ: नशे की हालत में कैब चालक पर रास्ता भटका महिला से की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज
June 22, 2025
लखनऊ। आलमबाग कोतवाली इलाके में बीते शुक्रवार दोपहर एक कैब चालक ने महिला सवारी रास्ता भटका अभद्र व्यवहार करने के साथ छेड़छाड़ करने लगा और उसके विरोध करने के साथ शोर मचाने पर वह उसे रास्ते में छोड़कर फरार हो गया आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि आशियाना थाना इलाके स्थित सेक्टर एम में रहने वाली महिला के अनुसार वह शुक्रवार 20 जून को अपने घर कैब बुक करके आलमबाग जा रही थी। आरोप है कि केब चालक ने नशे की हालत मे रास्ता भटका उसके साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ छेड़छाड़ करने लगा और उसके शोर मचाने पर वह उसे आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित होमगाड चोराहे पर उसे उतार फरार हो गया। वहीं पीड़िता का कहना था कि उसने आरोपित कैब चालक के गाडी की फोटो खींच लिया था। जिसके चलते उसने स्थानीय आलमबाग कोतवाली में गाडी नम्बर यूपी 32 जे एन 3067 के आधार पर लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर गाडी नम्बर के आधार पर आरोपित कैब चालक की तलाश की जा रही है।