लखनऊः युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से ऑनलाइन ठगे 3 लाख रुपये , मुकदमा दर्ज
June 22, 2025
लखनऊ। आलमबाग, कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में संचालित एक निजी होटल में युवक ने महिला को बुला नौकरी दिलाने के नाम पर आनलाइन 3 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता के पति ने आरोपित युवक के खिलाफ स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि तुलसी बिहार जलालपुर राजाजीपुरम लखनऊ निवासी अश्वनी कुमार पुत्र स्व. रामबली के अनुसार आशीष ध्यानी पुत्र पिताम्बर ध्यानी कुम्हार मंडी तेलीबाग लखनऊ निवासी ने उनकी पत्नी प्रीति सिंह को नौकरी दिलाने के नाम पर बीते 19 जून की शाम कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित स्काई हिल्टन होटल कानपुर में मुलाकात कर नौकरी दिलाने का भरोसा दिला क्यू आर कोड पर आनलाइन माध्यम से
3 लाख रुपये प्रिया गुप्ता, अंकुर शर्मा, सतेन्द्र सिंह के खातो मे जमा कराये। लेकिन अब वह रुपये वापस नहीं कर रहा है। वहीं पीड़ित का कहना था कि आरोपित आशीष ध्यानी ने उनकी पत्नी प्रीति सिंह को जस्ट डायल कंपनी गुड़गांव में नौकरी दिलवा देने की बात कही थी । जिसके पश्चात उसकी पत्नी ने अपने जेवर बेचकर आरोपित आशीष ध्यानी के कहने पर ऑनलाइन माध्यम से उसके खाते में रुपये जमा कराए। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।