लखनऊ: मोहर्रम के पवित्र अवसर पर नगर प्रशासन पूरी तरह सतर्क, जुलूस मार्गों का व्यापक निरीक्षण
June 22, 2025
लखनऊ। इस्लामी माह मोहर्रम को मुस्लिम समुदाय गम और मातम के रूप में मनाता है। यह महीना विशेषकर कर्बला के शहीदों की याद में समर्पित होता है, जिसमें विशेष मजलिसें, ताजिया जुलूस और शांति पूर्ण श्रद्धा के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते हैं।इसी क्रम में मोहर्रम के दृष्टिगत लखनऊ नगर निगम व पुलिस विभाग द्वारा जोन-2 और जोन-6 के अंतर्गत आने वाले संभावित ताजिया जुलूस मार्गों का संयुक्त निरीक्षण आज संपन्न हुआ। यह निरीक्षण अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्त के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।निरीक्षण में अपर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) धनंजय सिंह कुशवाहा, सहायक पुलिस आयुक्त चैक राजकुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला जीतेंद्र विक्रम सिंह, संबंधित थाना प्रभारीगण, नगर निगम के जोनल अधिकारी, नगर अभियंता, जलकल विभाग, विद्युत विभाग, स्वच्छता विभाग आदि के अधिकारी शामिल रहे।चरक चैराहा, गोटा बाजार, सर्राफा बाजार, नक्खास, अकबरी गेट और घण्टाघर समेत कई स्थानों पर टूटी सड़कें, चोक नालियाँ, गंदगी, और झूलते विद्युत तार पाए गए।
संबंधित अधिकारियों को आज ही मरम्मत, सफाई और सुरक्षा के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।मोहर्रम के ताजिया जुलूस मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।रुमीगेट, लाजपत नगर और पाटानाला क्षेत्र में खुले सीवर ढक्कन, लटकते तार और गंदगी पाए जाने पर तत्काल निस्तारण के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।नींबू पार्क से हैदरगंज चैराहे तक ओवरब्रिज के नीचे व आसपास की सफाई, डिवाइडर पर जमा मलबा हटाने और अनधिकृत होर्डिंग्स को हटाने के आदेश दिए गए।जलकल विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि जुलूस मार्गों पर कहीं भी सीवर ढक्कन टूटे या पाइप लाइनें लीकेज वाली न हों।विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि झूलते तारों को हटाकर सुरक्षित किया जाए, जिससे मोहर्रम के दौरान कोई दुर्घटना न हो।अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने स्पष्ट कहा कि,मोहर्रम मुस्लिम समाज का बेहद अहम और गमगीन अवसर है। ऐसे में नगर निगम का कर्तव्य है कि हर संभव व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित की जाए, जिससे इस पवित्र अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों को आज ही पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि नगर आयुक्त महोदय को संपूर्ण स्थिति से अवगत कराया जा सके।