उत्तराखंडः जिलाधिकारी ने वर्चुअल माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक
June 29, 2025
उत्तरकाशी । जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारीध् उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस.एल.सेमवाल ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी तैयारियां समयबद्ध व सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल,विद्युत,शौचालय एवं दिव्यांगजन के लिए रैम्प की व्यवस्था समय रहते पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव मानसून काल में आयोजित होने हैं इसलिए जिन विद्यालय भवनों में पोलिंग बूथ बनाए गए है उनकी छतों की स्थिति की विशेष जांच की जाए। यदि किसी भी पोलिंग बूथ की छत से पानी टपकने की संभावना हो तो तत्काल मरम्मत कराई जाए,ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को चुनाव से संबंधित समस्त कार्यों में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के निर्देश दिए तथा कहा कि आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
वर्चुल बैठक एसडीएम शालनी नेगी,खंड विकास अधिकारी डॉ.अमित मंमगाई, सुरेश चैहान, दिनेश जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।