बलियाः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर के विकास के लिए दी कई सौगात! गाजीपुर -चैकिया बाईपास और कॉरिडोर को मिली स्वीकृति
June 24, 2025
गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजीपुर में 3.43 बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर उतरे। इस दौरान जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय के नेतृत्व में सीएम का अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। यहां से सीधे सीएम 3.50 बजे पुलिस लाइन स्थित बैठक कक्ष में पहुंचे। वहां पर पार्टी पदाधिकारियों, मंडल अध्यक्षों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। सभी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय बैठक के दौरान गाजीपुर भ्रमण का मुझे अवसर मिला है। सीएम ने कहा कि इस जनपद की पौराणिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है। इसका इतिहास रामायण काल से और उससे भी प्राचीन रहा है। तीसरे कालखंड में इस जनपद को अपनी पहचान के संदर्भ से गुजरना पड़ा था, लेकिन आज हमें खुशी है यह जनपद अपनी पहचान के लिए मोहताज नहीं है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हो या महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज अथवा गाजीपुर का रेलवे स्टेशन यह जनपद की पहचान में चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं। मेडिकल कॉलेज में अब नर्सिंग का कोर्स भी शुरू हो गया है। इसके लिए सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आज मैंने इसका निरीक्षण भी किया और इस कार्य को तेजी से आगे बढ़ने का निर्देश दिया है।
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जनपद में जल जीवन मिशन के तहत तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का काम सरकार कर रही है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किया गया है। जिसमें 60,244 अभ्यर्थियों की भर्ती हुई है। जिसमें अकेले गाजीपुर जनपद से 1534 अभ्यर्थी भर्ती हुए हैं। कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक किसी जिले से अगर युवा भर्ती हुए हैं तो वह है गाजीपुर जनपद। इसके लिए जनपदवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि विकास का सिलसिला अनवरत चलता रहेगा। आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करते हुए गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को अब शक्तिनगर तक जोड़ा जाएगा। साथ ही जनता एक्सप्रेस-वे को वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही आदि से जोड़ते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में मिलाया जाएगा।
गाजीपुर मुख्यालय से चैकिया बाईपास के प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए और यातायात व्यवस्था को सुगम करने की बात कही। शहर के चितनाथ घाट सहित अन्य घाटों को जोड़ कर कॉरिडोर तैयार करने को कहा। बैठक संपन्न होने के बाद 4.05 बजे मेडिकल कॉलेज के लिए निकलें और वहां से 5.38 बजे हैलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो गए।