जामोः आयुर्वेदिक अस्पताल में नहीं रहती चिकित्सक डॉक्टर शुभ्रा सिंह
June 02, 2025
जामो/अमेठी। जनपद अमेठी की गौरीगंज तहसील के अंतर्गत भटगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुर्वेदिक अस्पताल संचालित है जिसमें चिकित्सा के रूप में डॉक्टर शुभ्रा सिंह की तैनाती की गई है एक अन्य कर्मचारियों की भी तैनाती है अधिकतर वही कर्मचारी वहां पर दवा इलाज करते मिलते हैं अधिकृत हैं या नहीं यह विभाग जाने लेकिन दवा इलाज अधिकतर वही करते हैं कई बार समाचार लिखा गया अभी 22 तारीख को इसी माह भी डॉक्टर शुभ्रा सिंह की उपस्थिति नहीं रही उनकी कुर्सी खाली थी और आज भी वह अस्पताल में उपस्थित नहीं थी उनकी कुर्सी खाली थी जानकारी मिली कि वह आज सुल्तानपुर जिले में एक मीटिंग है वहां पर गई है और 22 तारीख को जानकारी मिली थी कि वह आज भी मीटिंग में है कभी यह जानकारी मिलती है अभी आई थी और चली गई कई बार तो अस्पताल ही बंद था उसमें ताला लगा था कोई मिल ही नहीं था लेकिन वह कभी दवा इलाज करते अस्पताल में नहीं मिलती जानकारी मिली है वह कभी-कभी अस्पताल आती है और 10 से 20 मिनट ही रुकती है एक दो मरीज देखकर के चली जाती है बाकी का इलाज संबंधित कर्मचारी जो यहां पर उनके साथ में तैनात है किया करता है संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच पड़ताल करनी चाहिए डॉक्टर के रूप में डॉक्टर शुभ्रा सिंह की यहां पर तैनाती है यहां पर दूर दराज में कोई और अस्पताल इस तरह का नहीं है लोग इलाज के लिए आते हैं लेकिन वापस जाने के लिए मजबूर होते हैं।