बाराबंकीः प्रदोष पर लोधेश्वर महादेव धाम में आस्था का सैलाब, हाईकोर्ट जज के दर्शन के चलते आम श्रद्धालुओं को करना पड़ा इंतजार
June 23, 2025
बाराबंकी। महाभारत कालीन ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेव धाम में सोमवार को सोम प्रदोष के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों की संख्या में आए भक्तों की आस्था उस वक्त आहत हुई जब लखनऊ हाईकोर्ट के जज सुभाष विद्यार्थी के आगमन पर मंदिर के कपाट अस्थायी रूप से आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए।जज सुभाष विद्यार्थी अपनी पत्नी संग करीब 10 बजे मंदिर पहुंचे थे। प्रोटोकॉल के तहत उन्हें दर्शन कराने के लिए आम श्रद्धालुओं को रोक दिया गया, जिससे नाराज भक्तों ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, भगवान लोधेश्वर महादेव सबके है किसी एक के लिए दूसरों को रोका जाना अनुचित है।मंदिर के मुख्य पुजारी वीरेंद्र कुमार अवस्थी ने भी श्रद्धालुओं की भावना का समर्थन करते हुए कहा कि इस तरह का विशेष व्यवहार ठीक नहीं है, अतिथियों को भी दर्शन किनारे के रास्ते से कराए जाने चाहिए थे।स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन ने मोर्चा संभाला। क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडे, राजस्व कर्मी, चैकी इंचार्ज संतोष त्रिपाठी, महिला सब-इंस्पेक्टर नीतू, आरक्षी सुजीत कुमार और एसआई रविंदर सिंह समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। बाद में श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से दर्शन का मौका दिया गया।यह घटना आस्था, व्यवस्था और विशिष्ट वर्गों के लिए बनाए जा रहे प्रोटोकॉल के बीच संतुलन की आवश्यकता को एक बार फिर उजागर करती है।