संग्रामपुरः पीड़ित ने थाना में दी तहरीर
June 30, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। सोमवार को थाना संग्रामपुर क्षेत्र के गूजी पुर के पास एक युवक को दो नाम जद सहित चार लोगों को मारने पीटने का आरोप लगा ।पूरा मामला कनू निवासी रहमत पुत्र मुमताज अली ने थाना संग्रामपुर में लिखित तहरीर दी कि कालिकन - लोहिया नगर मार्ग गूजीपर के पास दो लोग पहचान वाले और दो अज्ञात लोगों ने मिलकर पेड़ में बांधकर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी जिससे शरीर में गहरी चोट आ गई। पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।