अमेठीः सपा सुप्रीमो का जन्मदिन! सपाइयों ने किया फल वितरण
June 30, 2025
अमेठी । सपा मुखिया व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 52 वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने समर्थकों के साथ मरीजों व लोगों के बीच फल व लड्डू वितरित कर धूमधाम से मनाया,इस दौरान कार्यकर्ताओं ने केक काट कर उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की । सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्म दिन पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मरीजों से उनका हाल चाल लेते हुए फल व मिठाई बांटे ।सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने कहा कि सपा सरकार में गरीबों मजलूमों किसानों मजदूरों व महिलाओं के कल्याण व बेहतर भविष्य के अनेक योजनाएं संचालित कर उन्हें मुख्य धारा में शामिल करने का काम किया था।उन्होंने कहा कि धरती पुत्र नेताजी के संघर्षों व सामाजिक न्याय आंदोलन से प्रभावित अखिलेश यादव ने बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग शोषित वंचित व पीड़ित की आवाज उठाने से कभी पीछे नहीं हटे हैं। जिसके कारण समाज के सभी वर्गों में उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। यह सरकार हर मोर्चे पर फेल है हर वर्ग के लोग अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं अब जनता पूर्ववर्ती सपा सरकार आने वाले 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार है । इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने केक काट कर उनके स्वस्थ व दीर्घायु जीवन की कामना की । इस मौके पर मनु पाल,हिमांशु प्रजापति, राजमोहन, अंकुश कोरी, बबलू यादव, राजेश वर्मा,शैलेश, अंकित सिंह, प्रदीप, सौरभ, पियूष अनिल सहित कई लोग मौजूद रहे।