संग्रामपुर: बीआरसी शिक्षकों ने किया धरना
June 30, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। सोमवार को जिले के विकासखंड संग्रामपुर क्षेत्र के बीआरसी कार्यालय संग्रामपुर पहुंचकर उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा संग्रामपुर के सैकड़ो अध्यापक अध्यापिकाएं ने स्कूल मर्ज करने का सरकार का विरोध किया। उन्होंने सरकार की इस गलत नीतियों को वापस लेने के लिए घंटे धरना प्रदर्शन किया। शिक्षक संघ का मानना है की अध्यापकों को बालि का बकरा बनाकर स्कूल बंद करके गरीब बच्चों के साथ उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। शिक्षा संघ का कहना है कि इससे बच्चे पढ़ नहीं पाएंगे। ड्रॉप आउट बच्चों की संख्या बढ़ जाएंगी। गरीब बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पाएगी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के सैकड़ो अध्यापक बीआरसी कार्यालय संग्रामपुर पहुंचकर धरना किया । शिक्षक संघ ने सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि सरकार की यह नीति बेसिक शिक्षा को पूरी तरह बर्बाद कर देगी। संग्रामपुर में पांच विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। स्कूली बंदी से शिक्षकों की नौकरियां भी खतरे में पड़ रही हैं। गरीब बच्चों का शिक्षा का अधिकार भी छिन रहा है। दूसरे गांव में बच्चे बिना यातायात के विद्यालय नहीं जा पाएंगे। अमन स्कूल की जगह पर सरकारी विद्यालय बंद करना गरीब बच्चों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। लिहाजा ऐसे आदेशों को सरकार वापस कर ले और राइट- टू- एजुकेशन को समझते हुए संविधान मैं प्रदत्त हर बच्चों के शिक्षा का अधिकार की रक्षा करनी चाहिए। शिक्षकों का नेतृत्व डॉक्टर नागेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह,पवन पांडेय, दिनेश मौर्या, अरूण सिंह, संजय तिवारी, हरि बक्स सिंह, शिवकुमार कनौजिया सहित करीब 200 से अधिक अध्यापक वह उनके साथ सहायता मे साइको अभिभावक भी इस धारणा बैठक में भाग लिए।