Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

हापुड़ में पानी में बहते ग्रे सूटकेस में मिली लाश की हुई पहचान, दिल्ली के मयूर विहार की रहने वाली थी युवती


यूपी के जनपद हापुड़ में एक महिला का शव बीते शुक्रवार 30 मई को एक सूटकेस में मिला था। महिला के शव का सूटकेस हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में नहर में बहता हुआ मिला था। जिसकी जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई थी और इस घटना की जांच में जुट गई थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस घटना में करीब 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद शव की शिनाख्त की जा सकी है। मृतका महिला की पहचान दिल्ली के मयूर विहार निवासी 30 वर्षीय मिलेश पुत्री जबरू के रूप में हुई है जिसके संबंध में 28 मई को मयूर विहार थाने में परिजनों द्वारा गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। सीसीटीवी की मदद से इस ब्लाइंड केस की कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने करीब 7 दिन में सूटकेस में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त की है।

पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में पानी में बहते इस सूटकेस से खून का रिसाव हो रहा था जिसको देखकर इस संदिग्ध सूटकेस की जानकारी वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम से पता चला है कि गला दबाकर इस हत्या को अंजाम दिया गया था और शव को सूटकेस में बंद करके हापुड़ में फेंक दिया गया था।

हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ा में रजवाहे के पास एक सूटकेस पड़ा हुआ था। गांव के लोगों ने 30 मई की सुबह रजवाहे के किनारे झाड़ियां में पड़ा यह सूटकेस देखा। मामले की जानकारी पुलिस को दे गई है। सूचना मिलते ही एसपी समेत अनेक पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में सूटकेस खोला गया तो उसमें एक महिला का शव मिला। महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में था।

महिला ने सलवार सूट पहना हुआ था। उसके सिर और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। पुलिस का कहना है कि धारदार हथियार से महिला की कहीं और हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर यहां फेंक दिया गया है। अभी तक इस मामले में मृतका के प्रेमी द्वारा हत्या करने की बात सामने आ रही है। शव की शिनाख्त के बाद हापुड़ पुलिस की टीम दिल्ली रवाना हो गई है और इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। पुलिस द्वारा कई स्थानों पर दबिश भी दी गई है। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी पटनीश कुमार ने बताया कि कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्याकांड के पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |