शाहबाद: करंट लगने से व्यक्ति झुलसा
June 24, 2025
शाहबाद। थाना क्षेत्र के महेवा गांव में मंदिर पर कार्यक्रम के लिए जनरेटर की लाइट फिटिंग का काम कर रहे ग्रामीण को अचानक करंट लग गया। करंट लगते ही ग्रामीण का मुंह जनरेटर पर जा लगा, जिससे ग्रामीण बुरी तरह जख्मी हो गया। गांव के लोगों ने उसको अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते चले मंगलवार को क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी यशपाल यादव अपने पड़ोस के गांव महेवा में जनरेटर की लाइट फिटिंग का काम कर रहे थे, मंदिर पर लाइटिंग का काम कर रहे थे, जनरेटर स्टार्ट था कि अचानक यशपाल यादव को जनरेटर के करंट ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे यशपाल का सिर जनरेटर से जा टकराया। हादसे में यशपाल बुरी तरफ जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने इलाज के लिए शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर रेफर कर दिया।