शाहबाद: सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर बना कोविड वार्ड
June 24, 2025
शाहबाद। कोरोना के नए मामलों की आशंका को देखते हुए एहतियात के तौर पर स्वास्थ विभाग ने कदम उठाना शुरू कर दिए है। शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर 20 बेड का कोविड वार्ड तैयार किया गया है। हालांकि स्वास्थ विभाग ने किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील भी की है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव चंदेल ने बताया कि देशभर में कोविड के मामलों की आशंका को देखते हुए शाहबाद सीएचसी पर 20 बेड का कोविड वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें ऑक्सीजन से लेकर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए गए है। अगर कोई मरीज निकलता है तो जरूरी स्टाफ की भी पूरी व्यवस्था है। वही आइसोलेशन की भी व्यवस्था है।